बीकानेर, कोलकाता, निडर इंडिया, न्यूज।




लोक देवता बाबा रामदेवजी के प्रति आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। जैसलमेर जिले में स्थित बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल पर धोक लगाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे हैं। बाबा रामदेवजी की भक्ति का आलम यह है कि राजस्थान ही नहीं बंगाल, गुजरात, चैन्न्ई, दिल्ली और मुम्बई से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं।
महानगर कोलकाता में दशमी महोत्सव शुरू
कोलकाता महानगर में भी इन दिनों बाबा रामदेवजी के गुणगान की धूम मची है। कई स्थानों पर रामदेवजी की कथा, जुम्मा का आयोजन हो रहे हैं। भजन गायक बाबा के गुणगान कर रहे हैं। मालापाड़ा क्षेत्र में सिंघागढ़ रोड पर स्थित रामदेव द्वार के समीप स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में दशमी महोत्सव शुरू हो गया है।

आयोजन से जुड़े रामदेव बाल मंडल के संरक्षक जेठमल रंगा और बिमल केडिया ने बताया कि मंदिर में दशमी उत्सव 24 अगस्त से शुरू हो गया है। सोमवार 25 अगस्त को (आज) भादव माह की द्वितिया को बाबा रामदेवजी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।
इस मौके पर बाबा का दुग्ध और गंगाजल से अभिषेक किया जा रहा है। वहीं जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। आरती शाम 6:15 बजे से होगी। बाबा की जन्म कथा वाचक बाल ब्यास करेंगे। वहीं 26 अगस्त से लेकर दो सितंबर तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे। इसी तरह यह दशमी महोत्सव 2 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसी बीच दशमी को सुबह ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी।
भजन संध्या शाम को, रात को जुम्मा कथा होगी
दशर्मी को दो सितंबर को ही मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीकानेर के मार्केण्डेय रंगा के साथ ही तालिब हिन्दुस्तानी, गोपाल पुरोहित भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं रात को 10 : 30 बजे से ख्यातिनाम कलाकार महेश-राकेश बाबा की कथा (जुम्मा) करेंगे। तीन सितंबर सुबह पांच बजे महायज्ञ होगा।
