बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



मेलों के चलते चोरों की चांदी कट रही है। इसको देखते हुए पुलिस मुस्तैद हो गई है। खाजूवाला पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसते हुए चुराए गए 15 कंपनी ब्रांडेड एंड्रॉयड मोबाइल और 15 चार्जर सहित एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत बीते दिनों दर्ज मामले में पुलिस ने अनूपगढ़ निवासी हाल खारा बीकानेर में रहने वाले लेखराज पुत्र हुकमाराम नायक, उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 15 मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस ने यह कार्रवाई वृताधिकारी वृत खाजुवाला अमरजीत चावला के निकट सुपरविजन व थानाधिकारी खाजुवाला के निर्देशन में की है।
इसमें महेंद्र सिंह सउनि, धारासिंह हैड कानि.अमरजीतसिंह कानि ने मेहनत व लगन से मुकदमा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार अन्य साथी चोरियों के बारे में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। अन्य चोरी की वारदातो का खुलासा करने का प्रयास जारी है।



