आस्था का उमड़ रहा सैलाब, पग-पग पर सेवादार तैयार, बाबा का मनाया अवतरण दिवस - Nidar India

आस्था का उमड़ रहा सैलाब, पग-पग पर सेवादार तैयार, बाबा का मनाया अवतरण दिवस

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

‘भादुडे दूज रो जद चंदो करे प्रकाश…रामदेव बण आव सूं राखीजे विश्वास…भजन की पंक्तियां सोमवार को साकार हो रही थी। अवसर था लोक देवता बाबा रामदेवजी के अवतरण दिवस का। इस मौके पर बाबा रामदेवजी मंदिरों में विशेष पूजन-शृंगार किया गया। महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया। मंदिरों को रंगीन रोशनियों से सजाया गया। सुबह से ही मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने नारियल मिश्री का प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।

पदयात्रियों ने केक काटकर मनाई खुशी…

रामदेवरा के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थों ने पद यात्रा के रास्ते में आज केक काटकर बाबा रामदेवजी का जन्म दिन मनाया। न्यू तरुण मण्डल समिति नत्थूसर बास,बीकानेर का सेवा शिविर रानेरी में चल रहा है।

सोमवार को भादव माह की दूज हाेने के कारण समिति के कार्यकर्ताओं ने भव्य केक काटा। एक दूसरे को बधाई देकर बाबा का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।

समिति के अध्यक्ष सुरेश सांखला ने बताया कि सर्व जाति सर्व धर्म के लोगों के लिए भण्डारे का श्रीगणेश प्रतिदिन सुबह 4 बजे अराध्य देव रामदेव बाबा की आरती के साथ हुआ। इस दौरान  चाय, कॉफी ,देशी घी की जलेबी, कोप्ता, बिस्कुट ,पोहा का नाश्ता दिया गया।

इसके बाद यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहती है, यह सुविधा देर रात तक श्रद्धालु को मिलती है।  निशुल्क महाभण्डारा 27 अगस्त तक चलेगा । यह जानकारी संस्थान के वरिष्ठ सदस्य  शिवशंकर सांखला, उमेश बोहरा,राजा बोहरा ने दी।

नोखडा मंदिर में दर्शनार्थियों ने लगाई धोक…

बीकानेर से 95.5 किलोमीटर दूर नोखडा गांव में बाबा मित्र मंडल के रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव जी के अवतरण दिवस पर भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू), मधु बाबू, शिवकिसन और विधायक जेठानंद व्यास ने बाबा रामदेव के दर्शन किए और सेवा कार्यों का अवलोकन किया।

शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि पिछले 45 वर्षों से बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों के लिए मंदिर में अनवरत सेवा कार्य चलाया जा रहा है। भादवे के महीने में बाबा रामदेव जी के मेले के दौरान बाबा मित्र मंडल, रानी बाजार द्वारा पिछले 41 वर्षों से निरंतर कैंप लगाकर यात्रियों की सेवा की जा रही है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *