बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस, फीडर का रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान फुलबाई कुए के पास, कोटगेट के आस-पास का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक
सोनगिरी कुएं के पास, पानी स्टैण्ड के पास का क्षेत्र।
सुबह 06:00 से 10:00 बजे तक
सुषमा इंडस्ट्रीज, श्याम इंजीनियरिंग वर्क्स, एमएस रुद्र इंडस्ट्रीज, किशन लाल प्रजापत, जय अंबे पॉलिमर एंड ट्रेडिंग, पंवार जाली उद्योग, कनिष्का फूड एंड एग्रो, पुष्पक एंटरप्राइजेज, एमएस तुलसी इंडस्ट्रीज और ज्योति इंजीनियरिंग का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 37







