बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी कर रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 22 अगस्त से 31 तक एवं जयपुर से 25 अगस्त से 03 सितंबर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 23 अगस्त से 01 सितंबर तक एवं बठिंडा से 23 अगस्त से 01 सितंबर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 24 अगस्त से 02 सितंबर तक एवं बठिंडा से 25 अगस्त से 03 सितंबर तक 02 साधारण कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है।



नोट : उपरोक्त रेलसेवाओं में डिब्बों की बढोतरी पूर्व में भी की जा चुकी है।
उपरोक्त ट्रेन यदि साधारण डिब्बों के स्थान पर द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे लगाये जाते है तो उन्हे अनारक्षित श्रेणी के ही समझा जाये।
