बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को सुबह 7 से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान गिन्नाणी, आचार्यो के शमसान भूमि के पास, आचार्यो की बगीची, चौखूंटी, फलाईओवर के पीछे का क्षेत्र। तिरूपति अपार्टमेंट, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, भटियानी जी मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
बल्लभ गार्डन संस्कार स्कूल के पास, बजरंगपुरी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।



Post Views: 27
