क्राइम : अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मादक पदार्थों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। नया शहर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 54.90 ग्राम एमडी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक परिवहन में उपयोग लिया गया वाहन स्कोमर्पियो गाडी जप्त की।
वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी नयाशहर   विक्रम तिवाडी उप निरीक्षक मय पुलिस टीम की ओर सेअवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सहीराम पुत्र बीरबलराम जाट, उम्र 35 साल, निवासी रंगा कॉलोनी, बंगलानगर, प्रेमसुख पुत्र हंसराज बिश्नोई, उम्र 38 साल,निवासी जम्भेश्वर नगर,  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक वाहन स्कोर्पियो अवैध मादक पदार्थ एमडी, इसका वजन 54.90 ग्राम मय इलेक्ट्रीक कांटा बरामद किया है। अभियोग पंजिबद्ध कर पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

अनुसंधान विजेन्द्र शीला पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर को सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी सहीराम पुत्र बीरबलराम की तलाशी में 500-500 के कुल 13 (6,500/- रूपये) नकली नोट मिले, नकली नोटों पर अभियोग नाॅडल थाना पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर में पंजिबद्ध करवाया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस थाना लुनकरनसर
 पुलिस थाना लुनकरणसर की कार्यवाही
 चोरी के अज्ञात आरोपीयो को किया गिरफतार
 गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
प्रकरण का विवरण.ण्
पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा एंव महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री हेमन्त शर्मा आई.पी.एस द्वारा वांछित आरोपीयों की धरपकड अभियान के तहत एवं श्री कावेन्द्रय सिंह सागर ;आईपीएसद्ध जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस थाना लुनकरनसर पर दिनांक 14ण्08ण्2025 को हुई चोरी की घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया था जिस पर श्री कैलाश सिहं सान्दू ;आरपीएसद्ध अतिण् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं श्री नरेन्द्र पुनिया ;आरपीएसद्ध वृताधिकारी वृत लूनकरनसर के निकट सुपरविजन मे श्री गणेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी लूनकरनसर मय टीम ने तकनिकी साक्ष्योत के आधार पर अनुसंधान करते हुए चोरी के अज्ञात आरोपी गोपीराम पुत्र लिछमणराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बोर 04 नाथवाना व दुसरे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र श्री भोजाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बरर 01 नाथवाना पुलिस थाना लुनकरनसर जिला बीकानेर गिरफ्तार किया किया गया एव पुलिस द्वारा गिरफतारशुदा आरोपीगणो से चोरी के समंध मे गहनता से पुछताछ की जा रही है ।

पुलिस टीम का विवरणः-
1ण् श्री गणेश कुमार पुनि थानाधिकारी लूनकरनसर
2ण् श्री सुभाषचंद हैड कानि 3133
3ण् श्री विरेन्द्रह कानि 1366
4ण् श्री जयराज कानि 1078
5ण्श्री गोपीचंद कानि 1693

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *