बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




अपनी मांगों को लेकर ईसीबी कार्मिक बीते दिनों से आंदोलनरत है। इसी कड़ी में सोमवार को कॉलेज परिसर में अधिकारियों की सद्धबुदि्ध के लिए भैरव मंदिर में प्रार्थना की गई। कार्मिकों ने रोष जताते हुए आरोप लगाया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्थापना वर्ष 1999 से श्रम आपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिका शोषण हो रहा है।
वर्तमान में प्रतिवर्ष होने वाली 05 प्रतिशत वार्षिक वेतनवृद्धि संबंधी स्वीकृति अभियांत्रिकी महाविद्यालय के बीओजी की ओर से वर्ष 2013 में सक्षम स्तर पर स्वीकृत होने के बाद भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के वित्त नियंत्रक और कुलसचिव की ओर से मिलीभगत करके जानबुझकर रोक लगा दी गई है,
जबकि वित्त नियंत्रक एवं कुलसचिव की ओर से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में लगे अन्य कार्मिकों की सक्षम स्तर से अनुमोदित नियुक्ति नहीं होने के बावजूद भी मिलीभगत करके पूर्ण वेतनमान और अन्य परिलाभ दिए जा रहे है। इससे राज्य सरकार को राजस्व का मोटा नुकसान पहुंच रहा है। संठन के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने बताया कि अगामी दिनों में सीएम भजन लाल का बीकानेर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में कर्मचारियों की जायज मांगों को उनके समक्ष रखने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं आज भैरव मन्दिर में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई। ताकि ये शोषित एवं अल्पवेतन भोगी अशैक्षिणक कार्मिकों की वेतनवृद्धि की वाजिब मांग को स्वीकार करें। कार्यक्रम में कर्मचारी अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेष पारीक,सुरेन्द्र जाखड, रामस्वरूप, नरेन्द्र व्यास, उमाशंकर दवे, उदय व्यास, जसंवत सिंह भाटी,हरीश ओझा, ओमप्रकाश, मोहन पुरोहित सहित कार्मिकों ने भाग लिया।
