बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



स्वदेशी जागरण मंच की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन यात्रा निकाली गई। स्टेशन रोड से रतन बिहारी पार्क तक निकली यात्रा में सदस्यों ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। सदस्यों ने स्वदेशी अपनाने का जन संदेश दिया। नारेबाजी करते हुए कहा कि दूध-दही उतपादक देश में पेप्सी कोला नहीं चलेगा। विदेशी उत्पादो के बहिष्कार का सशक्त संदेश दिया गया ।
साथ ही स्वदेशी बनाम विदेशी वस्तुओं के पत्रक भी वितरित किये गये जिन्हे प्राप्त करने की उत्सुकता नागरिकों मे देखी गयी। स्वदेशी जागरण मंच की इस सफ़ल विरोध प्रदर्शन यात्रा ने नागरिकों को झकझोर दिया। व्यापारी रमेश मोदी ने बताया की टेरिफ़ के बाद सोचने को मजबूर हो गए है।
रतन बिहारी पार्क में राजस्थान क्षेत्र के विचार विभाग प्रमुख अनिल कुमार ने बताया की हमारे देश की उभरती हुई अर्थव्यवस्था का मूल मन्त्र स्वदेशी ही है, जो इसे शिखर पे ले जा सकता है पश्चिमी देश मनमाने नियमो से विश्व बैक WTO जैसी सांस्थाओ के माध्यम से स्वंय के फ़ायदे और हमारे जैसी उभरती अर्थव्यवस्था के लिये बाधा उत्पन्न करते है।



जोधपुर प्रान्त के विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी ने कहा यह विरोध प्रदर्शन विदेशी कम्पनियों विरोध के साथ ही जनजागरण का अभियान है। हम जनमानस के मन मे छुपे स्वदेशी के विचार को मुखर करना चाहते है।
