जयपुर, बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के मध्य गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जा रहा है। इस कारण प्रभावित रेल यातायात सुचारू किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्य के आगामी आदेशों तक स्थगित होे जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन संख्या 12556/12555, बठिण्डा-गोरखपुर-बठिण्डा 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग व समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी।
नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त कार्य के कारण उपरोक्त ट्रेन बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं कर रही थी, लेकिन उपरोक्त कार्य के आगामी आदेशों तक स्थगित होे जाने के कारण उपरोक्त रेलसवाएं अपने निर्धारित मार्ग अनुसार ही संचालित होगी।


Post Views: 25
