बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




रेलवे की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 03 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09601, उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल ट्रेन 09 अगस्त को उदयपुर से 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेने रास्ते में राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनामी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 कोच होगें।


ट्रेन संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त को जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 11 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह मार्ग में किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें। गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल 11 अगस्त सोमवार को हडपसर से 05.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
