बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




सावन माह में शहर के शिवालयों में लगातार पूजन-अभिषेक के अनुष्ठान चल रहे है। कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण हो रहा है, तो कई मंदिरों में शंकर भगवान का अलग-अलग पदार्थों से अभिषेक किया जा रहा है।
बुधवार को प्रदोष का विशेष योग होने के कारण नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल स्थित पंड़ित मनमोहन किराडू की ओर से स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में श्री ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का विशेष पूजन और अभिषेक किया गया है। पीठ से जुड़े एडवाेकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि आज सुबह भगवान शिव का पहले विजया(भांग) का अभिषेक किया गया। इसके बाद विजया प्रेमियों ने निर्धारित समय पर भांग का छणाव किया।
खीर से अभिषेक…


इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का केश्वर-पिस्ता युक्त खीर से विशेष अभिषेक किया गया। पूजा-अर्चना के बाद बाबा भोलेनाथ का शृंगार किया गया। इस दौरान वेदपाठी ब्राह्मणों ने संवेत स्वरों में रुद्राभिषेक किया, तो माहौल भक्तिमय हो गया।
यह हुए शामिल…
धार्मिक अनुष्ठान में पंड़ित संदीप और बसंत किराड़ू का सान्निध्य रहा। साथ ही मदन गोपाल व्यास,लक्ष्मण,प्रहलाद, राधा कृष्ण, महावीर्र शंकर महाराज, शुभकरण, गणेश मेहता, आनंद, रघु व्यास,बटुक नमन्र हरदू, मणिरुद्र सहित श्रद्धालु शामिल हुए।
