बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्ति की धारा बही। सुबह से ही मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव की गूंज से शिवालय गूंजायमान रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक, घृत, शहद और जलाभिषेक कर रिझाया।
लालेश्वर महादेव का हुआ स्वर्ण आभूषणों शृंगार
सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में आज विशेष पूजा-अर्चना की। स्वामी विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में भगवान शंकर का स्वर्ण आभूषणाें से शृंगार किया। इस अवसर पर शिवबाड़ी मंदिर परिसर में मेला भरा। सुबह से ही दर्शनार्थियों की तांता लगा रहा।


काशी विश्वनाथ का 51 किलो चीनी से किया अभिषेक
वहीं काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में कनू मण्डल की ओर से विश्व कल्याण के लिए पंड़ित काशी नाथ ओझा के सानिध्य में 51 किलो चीनी का अभिषेक किया गया। अभिषेक में कन्नू रंगा, अशोक पुरोहित, सागर सा,इन्दु जोशी, किसन स्वामी, के के छंगाणी,परख रंगा, नंदू सेवग सहित श्रद्धालुओं ने अभिषेक पूजन किया। इसके बाद पुजारी मुन्ना महाराज से आशीर्वाद लिया।
बिल के रस किया अभिषेक…
पंडित मनमोहन किराडू की ओर से स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का बिल के रस से अभिषेक किया गया। श्रीकोलायत से कावड़ का जल आए सीताराम परिवार के सदस्य ने अभिषेक में भाग लिया।
अभिषेक पंडित संदीप बसंत किराडू के नेतृत्व में चल रहा है। इसके बाद श्रृंगार व आरती की गई। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि बुधवार को प्रदोष के दिन अक्षत व खीर का अभिषेक किया जाएगा। पूर्णिमा के दिन पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा ।
