टीमों में 400 पुलिसकर्मी शामिल, एक इनामी, एक एसएच सहित एनडीपीएस प्रकरणों में पांच बदमाशों को दबोचा




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा लिया है। रविवार को कई स्थानों पर एक साथ दबिश देकर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में मादक पदर्थ और अवैध डीजल भी जब्त किया है।
इन आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। संगठित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। इस दौरान चार प्रकरणों में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके लिए 400 पुलिस बल और 20 टीमें तैयार की गई थी।


बीकानेर रेंज के आईजी हेमन्त कुमार शर्मा के निर्देशन पर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के पर्यवेक्षण में और सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, कैलाशसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में बीकानेर में संगठित अपराधियों औरअसामाजिक तत्वों के खिलाफ एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया था। इस दौरान 20 टीमों ने 25 स्थानों पर दबिश दी और जांच के दौरान 32स्थाई वारंटी, घोषित भगोड़े और अलग-अलग मामाले में को पकड़ा गया।
वहीं एनडीपीएस के चार प्रकरणों में 05अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । साथ ही 25 किलोग्राम डोडा-पोस्त और 294 ग्राम गांजा और 512 ग्राम अफीम बरामद भी की गई। कार्रवाई में एक इनामी और एक एचएस को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार 10 हजार रुपए का इनामी अपराधी मुरलीधर उर्फ मुलाराम जाट, उम्र 21 साल निवासीनोखा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एचएस मोहम्मद
इरफान उर्फ मोडिया पुत्र गन्नी मोहम्म,आयु 22 साल निवासी, कुचिलपुरा को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही नया शहर थाना पुलिस ने 12 ड्रमों में 3170 लीटर अवैध डीजल को वाहन सहित जब्त किया गया है।
