भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। लगातार ऐसी प्रवृति के अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। शुक्रवार को कालू और नापासर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया है।
44.150 किलो डोडा पोस्त डंठल जब्त

आईजी हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दाैरान लूणकरनसर वृत के उप अधीक्षक नरेन्द्र पूनिया के निकट सुपरविजन में धर्मवीर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालू ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मनोज पुत्र नथुराम, नायक उम्र 26 साल निवासी, छट्टासर ,रामस्वरुप पुत्र मांगीलाल जाट, उम्र 20 साल को गिरफ्कतार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त (डंठल) 44 किलो 150 ग्राम और मादक पदार्थ के परिवहन में काम लिया गया ट्रक भी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
मादक पदार्थ एमडी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व् में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मादक पदार्थो की धरपकड के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान हेतराम पुत्र छगनाराम जाट, उम्र 32 साल निवासी गांव राजेरा के कब्जे से 06.20 ग्राम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान मोनिका उप निरीक्षक पुलिस थाना गंगाशहर को सौंपा गया है।
