बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसी दौरान 27 सितंबर को ब्लॉक लिया जाएगा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
यह रहेगी प्रभावित (प्रारम्भिक स्टेशन से)
ट्रेन संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन27 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 27सितंबर को रद्द रहेगी।
लखनऊ स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर, गोरखपुर-बठिंडा का रहेगा मार्ग परिवर्तित


लखनऊ स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 पर कोनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गोरखपुर-बठिंडा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर चलेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिंडा रेलसेवा जो 1 अगस्त 25 से 25 सितंबर तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेने परिवर्तित मार्ग मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग पर ठहराव करेगी।
