क्राइम : अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करना पड़ा भारी, एमडी और अफीम सहित एक गिरफ्तार - Nidar India

क्राइम : अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करना पड़ा भारी, एमडी और अफीम सहित एक गिरफ्तार

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही इसके कब्जे से 5.75 ग्राम एमडी और 90 ग्राम अफीम जब्त किया है। साथ ही मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त 157540 रुपए भी बरामद किए है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में उपयोग लिया गया वाहन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन मे रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी की टीम ने    इस मामले में जोगराज पुत्र सीताराम सुनार, उम्र 32 साल निवासी, सुनारो का बास चैराई, ओसिया जिला जौधपुर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से मादक पदार्थ MD 05.75 ग्राम व अफीम 13.90 ग्राम जप्‍त कर मादक पदार्थ बिक्री से प्राप्त 157540 रूपये बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ अनुसंधान जारी है।

……………………………………………………………………………………………….

 

ई-मित्र संचालक के साथ लूट और मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

 नोखा थाना पुलिस ने मारपीट और लूटपाट के एक साल पुराने में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।   जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को  रवि शर्मा पुत्र  किशनलाल जाति ब्राहाण, निवासी वार्ड न. 12 ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वो   एसबीआई बैक सदर बाजार नोखा से ग्राहक सेवा केन्द्र के रूप में काम करता है। यह केन्द्र दुकान एसबीआई सदर बाजार नोखा के सामने है, उसके पास पुरे दिन में लोग अपने खाते में लेने देने करने के लिये आते है। इसी संदर्भ में 18 जनवरी 2024 के पुरे दिन में परिवादी के पास लगभग सौ लोग अपने रूपए सेवा केन्द्र में जमा करवाने व निकालने के लिये आए थे।  ऐसे में परिवादी के पास करीबन 2,55000 रुपए की नकदी और  दुकान में बैग (थैला) में था।

उन रूपयो के साथ जमा रसीद भी व कागजात थे, जब रात करीब 08.30 बजे परिवादी  रुपयों का बैग लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था, जैसे ही घर के समीप पहुंचा, तो पीछे से  किसी ने स्लेटी रंग की कार परिवादी की स्कुटी के आगे लगाकर रोकी। इसके बाद गाड़ी से पहले दो आदमी उतरे एक के हाथ में लोहे का सरिया व दूसरे के हाथ मे पिस्टल नुमा हथियार था। तभी गाड़ी से दो आदमी और उतरे एक जना गाड़ी के अन्दर था, जो गाड़ी चालक था तभी उन नीचे उतरे चारो लोगों में से एक आदमी ने उसके शरीर पर लोहे के सरीये से वार किया। तीनों ने उसे धमकाया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।  काफी दूर तक पिछा किया मगर वो नहीं मिले। रिपोर्ट दर्ज प्रकरण मे अनुसंधान शुरु किया गया।

रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने मामले की गंभाीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिहं सान्दुं, हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा अमित कुमार की टीम ने आरोपी अजित की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की। इसके बाद आरोपी अजित पुत्र रामेश्वरलाल,जाति राहड़ निवासी विष्णु नगर राजोद पुलिस थाना कुचेरा को उसके घर से दस्तयाब किया गया।   इसी प्रकरण मे पुर्व मे दो आरोपीगण अशोक विश्नोई निवासी कुदसु व राकेश विश्नोई निवासी जेगला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है। मामले में शामिल अन्य शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *