जयपुर, बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





भारी वर्षा के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड-बोमादडा रेलखंड के बीच जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12479 ,जोधपुर – बांद्रा टर्मिनस जो 14 जुलाई को जोधपुर से संचालित होगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 22473 , बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस 14 जुलाई को बीकानेर से संचालित हुई है। वह परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो 14 जुलाई को लालगढ़ से संचालित हुई है, परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर चलेगी, गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी 14 जुलाई को साबरमती से संचालित हुई है, वह ट्रेन बदले मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 14802, इन्दौर-जोधपुर 14 जुलाई को इंदौर से संचालित हुई है, परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 13 जुलाई को काठगोदाम से संचालित हुई है वह परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर चलेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती 14 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह पाली मारवाड तक ही जाएगी। अर्थात् यह पाली मारवाड-साबरमती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर 14 जुलाई को साबरमती से प्रस्थान की है, वह मारवाड जं. तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह मारवाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर 13 जुलाई को हडपसर से प्रस्थान की है, वह मारवाड जं. तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) 13 जुलाई को पुणे से प्रस्थान की है, वह मारवाड जं. तक ही चलेगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड-भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर 13 जुलाई को हडपसर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा मारवाड जं. पर रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 13 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान की है, वह हरिपुर पर रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी 13 जुलाई को पुणे से प्रस्थान की है, वह मारवाड जं. पर रेगुलेट रहेगी।







