बीकानेर : मरुनायक मंदिर में कार्तिकेय की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा, किया सम्मान - Nidar India

बीकानेर : मरुनायक मंदिर में कार्तिकेय की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा, किया सम्मान

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मरूनायक चौक के मदनमोहनजी मंदिर में पूजा हवन के साथ ही कार्तिकेयजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

यजमान रामदेव-सावित्री मोहता,राजकुमार-रचना मोहता,भंवरलाल-कांता मोहता,नारायण -हेमलता मोहता, नवरतन- प्रिया मोहता और श्रद्धालु मौजूद रहे।   पंडित श्री नथमल  पुरोहित के पवित्र मंत्रोचारण के साथ भगवान कार्तिकेय जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। महादेव जी की नव जलेरी की स्थापना हुई।

इसके बाद मंदिर श्री मदनमोहन ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश माणक  मोहता एवं मुंबई के दाऊलाल, राजीव मोहता आदि ने मंदिर की जीर्णोद्धार की पट्टिका का अनावरण किया।

इस प्रकार आज जागनाथ भवानीशंकर महादेवजी मंदिर में शिव परिवार में कार्तिकेयजी की प्रतिमा को स्थापित किया गया।  ट्रस्टी कमल मोहता , सुरेश मोहता ने बताया कि इस शुभ अवसर पर नथमलजी पुरोहित सहित पंडितों का व इस मंदिर का निर्माण करने वाले मुख्य कारीगर गाैरीशंकर,  मजदूरों, सेवा पूजा करने वाले सेवग और कथावाचक व्यासजी व अन्य सेवादारों का भी सम्मान किया गया।।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *