क्राइम : चोरों की कट रही है चांदी, भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा, मंदिर से चुराए चांदी के छत्र और जेवारात - Nidar India

क्राइम : चोरों की कट रही है चांदी, भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा, मंदिर से चुराए चांदी के छत्र और जेवारात

बीकानेर,निडर इंडिया।

चाेर इन दिनों चांदी कूट रहे हैं। पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर चोर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रहे हैं। चोरों के निशाने पर मकानों के साथ-साथ अब धार्मिक स्थल भी है। ताजा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर का सामने आया है, जहां पर चोरों ने सेंधमारी करते हुए चांदी के सात छत्र और अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। इस संबंध मंदिर पुजारी परिवादी रवि कुमार छंगाणी पुत्र मोहन लाल, निवासी बारहगुवाड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि गंगानगर रोड पर इंद्रा कॉलाेनी में स्थित पंच मंदिर में 11 जुलाई को अल सुबह 3.34 पर किसी अज्ञात चोर ने मंदिर में प्रवेश कर ताले तोड़कर मंदिर मे स्थापित प्रतिमाओं से चांदी के सात छत्र,चांदी के कड़े, बांसुरी और शर्प, चांदी का यंत्र के साथ ही 25 से 30 हजार रुपए नकद चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बंद मकान में चोरों की सेंधामारी…

गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के जेवारात पर हाथ साफ कर दिया। मदर्स स्कूल के समीप, भीनासर निवासी महेन्द्र शर्मा ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि वो मकान बंद करके बीकानेर से बाहर गए थे। इसी दौरान 11 जुलाई की मध्य रात्रि के बाद करीब 1.20 बजे चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया है। घटना का पता सीसी टीवी कैमरों से लगा है, परिवादी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से नकदी, साेने की एक अंगुठी, चार पायल, तीन चांदी की अंगुठी, एक चांदी का हार, सोने की एक रखड़ी चोरी कर कोई  अज्ञात ले गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बीते दिनों सर्वोदय बस्ती में एक घर पर भी मौका पाकर चोरों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *