बीकानेर : बादलों ने गाया मेघ मल्हार, झूमकर बरसे बदरा, सड़के बनी दरिया, देखें वीडियो... - Nidar India

बीकानेर : बादलों ने गाया मेघ मल्हार, झूमकर बरसे बदरा, सड़के बनी दरिया, देखें वीडियो…

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम ने अपने तेवर दिखाएं। दोपहर तक भीषण उमस और गर्मी के अहसास के बाद मेघ मेहरबान हुए। दोपहर करीब दो बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। करीब डेढ़ घंटे तक मेघ झूमकर बरसे। एक तरफ जहां गर्मी  और उमस से राहत मिली। तो दूसरी और गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों की सड़के दरिया बन गई। नाले-नालियां उफान मारने लगे। कोटगेट पर पानी का तेज बहाव रहा। शहर के साथ आसपास के गांवों में भी बारिश के समाचार है। बीते तीन दिनों में बीकानेर शहर में दो बार अच्छी बारिश हुई है। हलांकि दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद भी उमस और गर्मी  का अहसास कम नहीं हुआ, लेकिन आज बदरा जमकर बरसे।

इसके चलते जगह-जगह बारिश का पानी एकत्रित हो गया है। शहर में कई जगह पर सीवरेज का काम चल रहा है। इस कारण कीचड़ ने राहगीरों को परेशान किया। कई क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त  है, ऐसे में बारिश आने से पानी दूर तक फैल गया है। वहीं पुरानी गिन्नाणी के लिए बारिश आफत बनकर आई है। यहां अधिकांश लोगों के घरों में पानी अंदर घुस जाता है।

 मुख्य बाजार में तेज बहाव 

तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्र से एकत्रित होने वाला तेज बहाव में कोटगेट होते हुए केईएम रोड तक पहुंच गया। जहां पर सड़क पूरी तरह से दरिया बन गई। तेज बहाव के कारण पानी से होकर गुजरना राहगीरों के लिए दुभर हो गया। ऐसे में जो जहां थे वहीं खड़े रह गए। कचहरी परिसर, गजनेर रोड पर ओवर ब्रिज के बाद लाइन पुलिस चौराह तक पानी एकत्रित हो गया। भीतरी परकोटा में भी गली-मोहल्लों में नालियां ओवर फ्लो होकर बहने लगी, इसके चलते कीचड़ फैल गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *