बीकानेर : ताकि पर्यावरण रहे संरक्षित, हरियालो राजस्थान अभियान में भामाशाह पूनम चंद राठी ने किया पौधरोपण, निदेशक सीताराम जाट रहे मौजूद - Nidar India

बीकानेर : ताकि पर्यावरण रहे संरक्षित, हरियालो राजस्थान अभियान में भामाशाह पूनम चंद राठी ने किया पौधरोपण, निदेशक सीताराम जाट रहे मौजूद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राज्य सरकार की बजट घोषणा ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय परिसर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 1500 पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत हुई।
इस दौरान माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक  सीताराम जाट ने बताया कि हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 10 जुलाई से 10 अगस्त तक सघन पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक कार्मिक ने दो-दो पौधे लगाए।
कार्यक्रम में भामाशाह  पूनमचंद राठी मौजूद रहे। निदेशक ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए उनका आभार जताया। अतिरिक्त निदेशक  गोपाल राम बिरडा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।

इस दौरान संयुक्त निदेशक (कार्मिक)  रमेश कुमार हर्ष, उपनिदेशक (समाज शिक्षा)  कमला कालेर, उपनिदेशक (प्रशासन)  वीणा सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी (शिविरा) राम सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद और नियुक्ति  अरविंद व्यास, निदेशक छात्रवृत्ति एवं योजना सुनीता चावला, सहायक निदेशक (कार्मिक)  धर्मेंद्र दनेवा, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण   जगबीर सिंह यादव, स्टाफ ऑफिसर डॉ. अशोक शर्मा और माध्यमिक और निदेशालय के ग्रुप, अनुभाग अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *