बीकानेर : कैटरिंग एसोसिएशन का गठन, माथुर अध्यक्ष, लोहिया मंत्री मनोनीत - Nidar India

बीकानेर : कैटरिंग एसोसिएशन का गठन, माथुर अध्यक्ष, लोहिया मंत्री मनोनीत

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर कैटरिंग एसोसिएशन का गठन किया गया। इसी दौरान सदस्यों की बैठक शिव वैली  में हुई। इस दौरान सर्वसहमति से मुकेश माथुर को अध्यक्ष व किशन लोहिया को मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। बीते कई साल से एसोसिएशन के गठन को लेकर चर्चाएं होती रही।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश माथुर ने सभी   का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में औपचारिकताएं पूर्ण करके सुव्यवस्थित रूप से एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा। मंत्री किशन लोहिया ने इस अवसर को बीकानेर कैटरिंग जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया। एसोसिएशन में तीन सरंक्षक डालचन्द भूरा, नरपत पुरोहित एव अनिल सतीजा, कोषाध्यक्ष शान्ति लाल छाजेड़, दो उपाध्यक्ष धन्नाराम और मोटाराम, दो सह-सचिव विजय सेठिया (नानाभाई) एवं कमल उपाध्याय, प्रवक्ता बलदेव मूधंडा के नामों पर सर्वसहमति बनी।

इस बैठक के बाद जयपुर से जयपुर कैटरिंग डीलर समिति के अध्यक्ष मनोज सिवानी सहित 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल बीकानेर पहुचे जिनका बीकानेर कैटरिंग एसोसिएशन की तरफ से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अध्यक्ष मनोज सिवानी ने  22 अगस्त से जयपुर में  प्रस्तावित 8 वें कैटरिंग एक्पो में सभी को निमत्रंण दिया एवं बीकानेर एसोसिएशन के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

मंत्री किशन लोहिया ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, हेमन्त सिंघी, रामकिशन खुडिया, पप्पु जोशी, संजय जैन सांड, अनिल चाण्डक, भवानी राठी, रमेश चाण्डक, खडग सिंह, महावीर झाबक, नवीन कोचर, पानमल डागा, पदमाराम, कालु नाई, मनीष सेवग, दिलीप पारख, पवन, मनोज सहित कैटरिंग व्यवसायी बडी संख्या में शामिल हुए।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *