बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


शिक्षा विभागीय संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को निदेशालय परिसर के समस्त मंत्रालयिक कार्मिकों ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के प्रागंण में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठन के आयोजक गोविन्द नारायण श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश के सभी संभाग, जिलो, ब्लॉक स्तर के कार्यालयों, विद्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारी पूर्ण रूप से आंदोलनरत है। जगह-प्जगह समिति के आह्वान पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
श्रीमाली केअनुसार गुरुवार को प्रदेशभर में कार्यालयों मे सद्धबुद्धि यज्ञ किया जाएगा। बीकानेर में कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में धीरज मारु, मधुसुदन व्यास, अमित, राजेश गहलोत, आनंद साध, राकेश मारू, सोनिका विजय आदि ने भी संबोधतित किया। इसके बाद निदेशक को भी अपनी मांगों को निदेशक के समक्ष रखा।
Post Views: 25


