बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस/फीडर रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:00 बजे से 09:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बी, लालगढ़ पैलेस का क्षेत्र।
सुबह 07:00 बजे से 09:30 बजे तक
फीडर न 4 खारा रिको इण्ड एरिया का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
माजीसा की बाड़ी, गर्वमेंट प्रेस रोड का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 16


