बीकानेर : भामाशाह पूनम चंद राठी ने किया मेडिसिन विंग का अवलोकन, बोले-चिकित्सा जगत में महाराजा गंगासिंह के बाद दूसरा बड़ा दान - Nidar India

बीकानेर : भामाशाह पूनम चंद राठी ने किया मेडिसिन विंग का अवलोकन, बोले-चिकित्सा जगत में महाराजा गंगासिंह के बाद दूसरा बड़ा दान

 बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की और से पीबीएम अस्पताल में  निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का अवलोकन करने के लिए भामाशाह पूनमचंद राठी पहुंचे| राठी ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में दूरदृष्टि सोच रखने वाले महाराजा गंगासिंह  के बाद दूसरा बड़ा दान बीकानेर को मेडिसिन विंग के रूप में मिला है |

जहां एक और मनुष्य अपने घर परिवार तथा स्वयं के हित में उलझा रहता है ऐसे समय में भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं उनके परिजनों ने समाज के प्रति इतना बड़ा दान देकर चिकित्सा के क्षेत्र के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया है | मूंधड़ा ट्रस्ट ने जनता के हित में इस मेडिसिन विंग में जो सुविधाएं प्रदान की है वो सराहनीय है| गौरतलब है कि पूनम चंद राठी ने हाल ही में जयमलसर गांव में देश के प्रथम बालिका सैनिक विद्यालय की सौगात दी है।

सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह पूनमचंद राठी जिन्होंने रामनारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकात्ता के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा दान देते हुए जयमलसर बीकानेर में 108 करोड़ की भूमि भवन देश के प्रथम बालिका सैनिक विद्यालय पूज्या रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय के निमित शिक्षा विभाग राजस्थान को समर्पित किया है।

इसका   लोकार्पण 11 जुलाई  को सुबह 11 बजे विद्यालय प्रांगण जयमलसर बीकानेर में शिक्षामंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में तथा खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता उद्योगपति डॉ. विट्ठल दास मूंधड़ा करेंगे इस अवसर पर रामेश्वरलाल तापड़िया व द्वारकाप्रसाद राठी आदि मौजूद रहे |

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *