बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


शहर में चोर बेखोफ है। पुलिस की नकेल नहीं होने के कारण आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हें। इससे नागरिको में रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेल के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप अधीक्षक सोरभ तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा। महास्म्मेलन के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में पहुंचे समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात की गश्त बढ़ाने और तुरंत प्रभाव से चोरों की धरपकड़ करने की मांग रखी।
बाफना ने बताया कि बीते कई दिनों से बीकानेर में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही है, रोजाना बीकानेर के कोई न कोई क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। संगठन का आग्रह है कि घटनाओं में वैश्य समाज के घरां को लक्ष्य करके चोरियां की जा रही है। ज्ञापन के जरिए रोष जताते हुए प्रतिनिधि मंडल नेकहा कि चेरो घरों को टारगेट करके इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञापन में कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत कोचरों के चौक, बैगानी चौक, बागडी मौहल्ला, गोलछा मौहल्ला, गोगागेट क्षेत्रों में हुई घटनाओं का हवाला दिया गया।
इस कारण वैश्य समाज के लोगो में भय का माहौल है। ऐसे में आग्रह है इन क्षेत्रों में हुई घटनाओं की विस्तृत जांच वृताधिकारी स्तर के अधिकारी से करवाकर पीडित परिवारों को माल बरामद करवा जाए। साथ ही चोरों को पकड़कर सजा दिलवाएं। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री किशन लोहिया, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, प्रवक्ता संजय जैन सांड, विजय बाफना, शान्ति लाल कोचर साथ रहें।



