बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकानेर के गीगासर, नालबड़ी, दाउदसर व कालासर, लूणकरणसर के साबनिया, अर्जुनसर स्टेशन व रामबाग, श्रीडूंगरगढ़ के सूडसर, सेरूणा, जोधासर व पूनरासर में, कोलायत के भाणेका गांव, टोकला, शिम्भू का भुर्ज व पैथडो की ढाणी, खाजूवाला के 17 केवाईडी व 22 केवाईडी, नोखा के सीलवा, किसनासर, सुरपुरा, माडिया व सलुण्डिया ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Post Views: 14


