बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। देशनोक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो खाली मैग्जीन जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक थाना प्रभारी सुमन शेखावत के नेतृत्व पुलिस जाब्ता ने दो जून को गश्त के दौरान बरसिंहसर मार्ग में नेवली रोही में विकास पुत्र जगदीश शर्मा, निवासी वार्ड 13 को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और दो खाली मैग्जीन को जब्त किया है। विकास शर्मा को आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह टीम रही सक्रिय…
रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी देशनोक,हनुमंतसिंह सउनि,पदम सिह कानि.,खुमाणाराम कानि.कैलाशदान डीआर कानि सहित टीम सक्रिय रही।


