बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


आने वाले दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए संसाधन बढ़ेंगे। भामाशााहों की पहल पर अस्पताल में विकास कार्य होंगे। इसके लिए गुरुवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ.नील हर्ष, भामाशाह श्यामसुन्दर सोनी और दिलीप रंगा ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मुलाक़ात की।
जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने इस दौरान अवगत कराया कि विधायक जेठानंद व्यास ने उद्यमियों के साथ पूर्व में की गई बैठक रखी थी, इसमें जिला अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार की अनुशंसा की गई थी। ताकि पीबीएम में मरीजों का दबाव कम हो सके, इसके प्रयास किए जा सके। इसके बाद बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाहों ने इसमें अपनी रुचि दिखाई थी।
इस प्रयास से जिला अस्पताल में जन हितेषी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विस्तार के लिए कार्य करवाए जाने प्रस्तावित है जिसके तहत स्वर्गीय जेठी देवी सूरज मल करनानी परिवार के भामाशाह ओमप्रकाश करनानी ने 20 लाख रूपये की लागत से गायनिक ओपीडी का निर्माण और भामाशाह श्यामसुन्दर सोनी की ओर से 20 लाख की लागत से एक्सरे हॉल का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है | इन कार्यों के निर्माण के लिए 12 जून को आयोजित आरएमआरएस मीटिंग में अनुमोदन रखा गया था, लेकिन निवर्तमान संभागीय आयुक्त के स्थानांतरण होने के कारण मीटिंग मिनट्स का अनुमोदन नहीं हो पाया था। इस कारण भामाशाहों की ओर से करवाए जाने वाले कार्यों मे विलंब हो रहा है। इसको देखते हुए

जिला उद्योग संघ ने संभागीय आयुक्त मीणा से जल्दी कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया । इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुनील हर्ष को जल्द ही आरएमआरएस की बैठक आयोजित करवाकर इन कार्यों की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए एवं जिला उद्योग संघ और बीकानेर के भामाशाहों द्वारा अस्पताल में किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए आश्वासन दिया ।


