बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर बीकानेर शाखा की ओर से विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय विशेष सेमिनार सोमवार को रखी गई। इस आयोजन का मूल संदेश था: “आपकी क़ीमत आपके परिणाम से नहीं, आपके प्रयासों से तय होती है।” सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच और सतत प्रयासों की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।
सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डिविज़नल रेल मैनेजर बीकानेर, डॉ. आशीष कुमार ने जोशीले संबोधन में विद्यार्थियों को न केवल ईमानदारी और मेहनत के मूल्यों पर बल दिया, बल्कि टीम “ऑवर फॉर नेशन” एवं सीए सुधीश शर्मा के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।
इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि सुधीश शर्मा रहे, जिनकी उपस्थिति और अनुभवों ने विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की।
मुख्य वक्ताओं में जयपुर से आए हुए सीए योगेश कुमार जांगिड़ एवं डॉ. पुष्पा शर्मा ने दो प्रेरक विषयों पर विचार साझा किए। सीए हेत राम पूनिया (शाखा अध्यक्ष), सीए अभय शर्मा (CICASA चेयरमैन), एवं सीए राजेश भूरा (कोषाध्यक्ष) ने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान में दिखा उत्साह, 50 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ICAI भवन, बीकानेर में आयोजित हुआ।
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्त संग्रहण का कार्य बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक की टीम द्वारा डॉ. कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।
शिविर को सफल बनाने में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सिकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद का विशेष योगदान रहा।
इस सामाजिक पहल में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, भीनासर एवं तेरापंथ युवक परिषद, भीनासर ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ICAI बीकानेर ब्रांच समस्त रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं टीम का आभार व्यक्त करती है और भविष्य में भी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के अपने संकल्प को दोहराती है।






