बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में पांच साल से फरार चल रहे एक इनामी तस्कर को आज संगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर सुखदेव सिंह नागौर जिले में 2 लाख नशे की गोलिया और डोडा पाेस्त की तस्करी प्रकरण में फरार चल रहा था। आईजी ओमप्रकाश कार्यालय से स्पेशल टीम गठित कर पुलिस थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ ने एनडीपीएस एक्ट में तस्कर सुखदेव सिंह को पकड़ा है। यह बीते दो साल से हेरोइन तस्करी में लिप्त था। सुखदेव सिंह पुत्र अमरसिंह, झुगे ज्वासिंह वाला, फिरोजपुर निवासी है, जो पंजाब से फरार था। इस पर पुलिस अधीक्षक, जिला हनुमानगढ़ ने 10000 रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
तस्कर सुखदेव सिंह मादक पदार्थ तस्करी का आदतन तस्कर है जो पंजाब राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी करता है । तस्कर सुखदेव सिंह पर नागौर जिले के पुलिस थाना सदर में प्रकरण संख्या एनडीपीएस एक्ट 02 लाख Tarmadol व 08 किलो डोडा पोस्त तस्करी में मौका से फरार चल रहा था।
तस्कर सुखदेवसिंह आदतन मादक पदार्थ तस्कर है जो शातिर व चालाक है, जो पिछले 05 वर्षो से फरारी काट रहा था, फरार तस्कर लम्बे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है जिसको रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार आसूचना संकलन कर पंजाब से दस्तयाब किया गया। मुल्जिम से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के सम्बन्ध में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जाएगा। लम्बे समय से रूहपोश होकर फरारी काट रहा था । वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेंज कार्यालय टीम की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी ।



