बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

पुष्करणा स्टेडियम में चल रही सेवन ए-साईड फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल मुकबाले हुए। इसमें पहला मैच कृष्णा लॉजिस्टिक और मास्टर बच्ची क्लब के बीच खेला गया। इसमें ट्राई ब्रेकर में कृष्णा लॉजिस्टिक टीम ने 2-1 जीत हासिल कर फाइनल मैच में प्रवेश किया।


वहीं दूसरे सेमीफानइल मैच मास्टर उदय क्लब एफसी और वेस्ट बीकानेर के मध्य खेला गया। इसमें मास्टर उदय क्लब ने 2-1 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। मास्टर उदय क्लब के 2 खिलाड़ी दीपक ओर श्याम सुंदर हर्ष ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वेस्ट बीकानेर की ओर से उमेश ने गोल किया।
नीरज चौधरी और पृथ्वीराज व्यास ने बताया कि कल फाइनल मैच शाम 6:00 बजे पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा।
गोकुल जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।






