बीकानेर : जिले में तैयार हुआ एस्केप जलाशय, विभाग ने आज छोड़ा 500 क्यूसेक पानी, तीन का चल रहा है निर्माण - Nidar India

बीकानेर : जिले में तैयार हुआ एस्केप जलाशय, विभाग ने आज छोड़ा 500 क्यूसेक पानी, तीन का चल रहा है निर्माण

होगा जल का संग्रहण, पेयजल के रूप में होगा उपयोग 

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग ने वेस्ट जाने वाले पानी का भंडारण करने के लिए जिले में एस्केप जलाशयों का निमार्ण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आरडी 507 पर एक एस्केप जलाशय का निर्माण कराया जा चुका है। इसमें शनिवार को 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

आईजीएनपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने बताया पर्वू में नहर में ओवर फ्लो होने पर पानी व्यर्थ ही छोड़ना पड़ता था, सरकार ने इस तरह के पानी को बचाने के लिए एक योजना तैयार की और बीकानेर जिले में चार एस्केप जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कराया, इसमें से आरडी 507 में यह बनकर तैयार हो गया है।

इसमें आज पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा तीन और एस्केप जलाशय का निर्माण चल रहा है।  अब राजस्थान सरकार और IGNP के दूरदर्शी अभियंताओं की योजना के कारण यह जल संग्रहित किया जा रहा है। और इसका उपयोग पीने के लिए  होगा और यह पानी व्यर्थ नहीं बहेगा।  यह जल संरक्षण और सतत जल प्रबंधन की दिशा में एक गौरवपूर्ण कदम है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *