बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




जय जगन्नाथ…जय-जय जगन्नाथ…हमे रहना अपाके चरणों में….सरीखे जयकारों से आज जगन्नाथ मंदिर गूंजायमान था। अवसर था भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का। अणर्चाबाई अस्पताल के सामने स्थित जगन्नाथ भगवान के प्राचीन मंदिर से आज पूरी विधिविधान के साथ रथ यात्रा निकाली गई।
सजे-संवरे रथों में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहिन सौहद्रा विराजमान थे। साक्षात ब्रह्म का जगन्नाथ स्वरूप देखकर कर हर कोई अभिभूत रह गया। पूजा-आरती के बाद मंदिर परिसर से रथ यात्रा रवाना हुई तो पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओ ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ की यात्रा का स्वागत किया।
रथ यात्रा निजी मंदिर से रवाना होकर कोटगेट, के.ई.एम.रोड़,चौतीना कुआं, होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान अब नौ दिन तक विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर से अपने निज मंदिर लोटेंगे। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया आज यात्रा की रवानगी से पूर्व राष्ट्रीय संत सूरजदास महाराज के नेतृत्व में महाआरती की गई। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्री रतन बिहारी पार्क तक लेकर आए रास्ते में जगह जगह फूलों की बारिश की गई। रथयात्रा में सरजू दास जी महाराज, भाजपा नेता विजय आचार्य, सुरेंद्र पटवा, महेंद्र अग्रवाल, विजय रांका,बजरंग सिंह,पीयूष सिंघवी, वीरेन्द्र किराडू सहित श्रद्धालु शामिल हुए।

फोटो: एसएन जोशी।
