बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की बीकानेर इकाई का गठन किया गया। इसमें जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अली पठान को मनोनीत किया गया है। पठान ने बताया कि यह पत्रकारों का राज्य स्तरीय संगठन है।बीकानेर में जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस संगठन से जो भी पत्रकार जुड़ना चाहते हैं वो सदस्य बनने के लिए मोहम्मद अली से सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते है।
इस संगठन के प्रदेश नीरज गुप्ता है और राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा है। बीकानेर के पत्रकार जितेन्द्र व्यास को सह संयोजक बनाया गया है। इसके सदस्यता फार्म केईएम रोड स्थित दैनिक जलतेदीप कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद अली के मोबाइल नम्बर 9460703450 पर भी सम्पर्क भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद अली पठान लंबे समय से जोधपुर से प्रकाशित जलते दीप के बीकानेर ब्यूरो है। पूर्व में कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी भी रहे हैं।
