बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से शनिवार को जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान गंगाशहर, गोलछा मौहल्ला, बांठिया स्कूल के पास, ओसवाल शमशान भूमि का क्षेत्र प्रभावित होगा।
प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक



हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया का क्षेत्र।
प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
कोरियो का मौहल्ला, हरिजन बस्ती का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
शीतला गेट के अंदर व बाहर, पुलिस चौकी, दारा भवन, कुटा डोंगरी, चांडक भवन, सुथारो की तलाई जनता प्याऊ, राजू पब्लिक स्कूल, हीरा बाग कॉलोनी, हरसोलाई तालाब के पास का क्षेत्र, छोटा रानीसर बास, बाप भेरू, जनता बिहार कॉलोनी, फूसा राम के चौकी के पास, उस्ता बारी के बहार, सुथारो की ग्वाड़, मोहल्ला चूनगरान, उस्तो का मोहल्ला, उस्ता बारी के अंदर, आचार्यों का चौक, वेदो का चौक का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
जन सुनवाई में समस्याओं का हुआ समाधान
शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बीकेईएसएल की ओर से जन सुनवाई हुई। इसमें आईं 16 समस्याओं में से 06 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य 10 समस्याओं का जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 07 तकनीकी और 09 कॉमर्शियल सम्बंधी शिकायतें आईं।
बिल सही करने, पोल व तार शिफ्टिंग, सोलर और वॉल्टेज सम्बन्धी समस्याएं दर्ज हुईं। बिल सम्बन्धी 06 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अन्य 10 शिकायतों शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।
