बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




अन्तरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर शाखा की ओर से रविंद्र रंगमंच बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाना, उद्यमियों को जागरूक करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा।
अध्यक्षता करते हुए ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने कहा कि “यह मंच न केवल जानकारी का आदान-प्रदान करने का माध्यम है, बल्कि उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस दौरान शामिल सभी अतिथियों ने एमएसएमई क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों, उपलब्ध अवसरों और सरकारी सहयोग की नीतियों पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। इस मौके पर संभागीय आयुक्त, विश्राम मीणा, अर्पणा गुप्ता, आयुक्त, बीडीए,मंजू नैन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, डी.पी. पचिसिया, अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ,अभिषेक माथुर, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम में बीकानेर सहित डूंगरगढ़, नोखा, नापासर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

विशेष सत्र में जयपुर से आए एमएसएमई विशेषज्ञ अमित कुमार अग्रवाल ने एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, सरकारी सब्सिडी, प्रोजेक्ट लोन, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उनका सत्र अत्यंत उपयोगी और प्रशंसनीय रहा। ब्रांच उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि “इस आयोजन को सफल बनाने में ब्रांच की पूरी मैनेजिंग कमेटी ने अथक मेहनत की। हमारा उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रांच सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं सीए मोहित बैद की अहम भूमिका रही। अंत में ब्रांच सचिव सीए राजेश भूरा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, सहभागियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हम आशा करते हैं कि ऐसे कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
