बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 7 से 9 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआं, भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए जन सनुवाई कल
बीकानेर। शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई होगी।
बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।



