बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





अधिवक्ता परिषद राजस्थान का तहसील स्तर तक विस्तार किया जाएगा। इसके लिए परिषद के पदाधिकारियों ने बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत तहसील का दौरा किया। अधिवक्ता परिषद जोधपुर प्रांत के मंत्री मुकेश आचार्य और बीकानेर इकाई के महामंत्री राधेश्याम सेवग ने परिषद का विस्तार तहसील इकाई तक पहुंचानें के लिए अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया। इस दौरान श्री करणी ला चैम्बर में बैठक कर परिषद के आगामी कार्यक्रम व परिषद् के विस्तार पर बातचीत की। चर्चा में श्रीडूंगरगढ़ के स्थानीय अधिवक्ता रणवीर सिंह खींची,अनिल धायल, रामलाल नायक सोहन नाथ सिद्ध ,जितेंद्र स्वामी, महेंद्र मोटसरा,मनीष कुमार सुथार और केवल वर्मा मौजूद रहे।
श्री कोलायत तहसील में सैन धर्मशाला में बैठक आयोजित कर अधिवक्ताओं से संगठन का विस्तार व आगामी कार्यक्रमो पर बातचीत कर विचार विर्मश किया। साथ ही परिषद के गठन का उद्देश्य सस्ता व सुलभ न्याय आमजन को मिले व अधिवक्ता होने के नाते अपने कार्य के साथ साथ राष्ट्र हित व समाजिक उत्थान के मुद्दों पर अपना सहयोग रहे , इस ध्यैय को याद रखकर इमानदारी,नैतिकता व निष्ठा के साथ वकालत करें, बैठक में श्रीकोलायत तहसील के स्थानीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह शेखावत, अरुण राठौड़, सुभाष जोशी, अशोक पंचारिया, दिलिप सिंह, प्रताप सिंह व जेठमल शर्मा मौजूद रहे।







