क्राइम : बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, एक साल से थी तलाश - Nidar India

क्राइम : बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, एक साल से थी तलाश

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीते साल बीछवाल थाना क्षेत्र में एक हत्या के प्रकरण में वांछित चल रहे दो बदमाशों को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, आखिरकार बीकानेर पुलिस को कामयाबी मिल गई। जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस को जयपुर के एक होटल में छिपे होने की सूचना डीएसटी बीकानेर को मिली,जिस पर जयपुर टीम पहुंची और होटल को घेर कर रेड मारी।  आरोपियों ने रूम का गेट नहीं खोला और खिड़कियों से निकल कर गली में कुद कर भाग गए, जयपुर पुलिस और डीएसटी बीकानेर ने 4 घंटे तक कड़ी मेहनत करके दोनों को ढूंढा और दस्तयाब किया।

पुलिस टीम ने भी सुबह 5 बजे से संदिग्ध होटल पर अलग – अलग हुलिया व अलग-अलग स्टाल व काम करते सम्पूर्ण रेकी की ओर फिर रेड मारी। पुलिस के अनुसार 25000 ,25000 हजार के इनामी महेंद्र बिश्नोई , मनरूप बिश्नोई को जयपुर पुलिस की मदद से DST ने दबोचा (नसे का सौदागर महेंद्र बिश्नोई कुल तीन गंभीर प्रकरणों में था वांछित)

11 महीने पहले बीछवाल में हुई शाहरुख हत्याकांड में शातिर इनामी अपराधी महेंद्र बिश्नोई, मनरूप बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में DST बीकानेर ने आरोपी को आज दस्तयाब कर लिया, 11 महीने से  फरार दोनों आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश ,दिल्ली ,बिहार सहित राजस्थान के कई शहर में फरारी काटी।

महेंद्र ओर मनरूप पर बीकानेर के अलग अलग पुलिस थानों में 16 गंभीर प्रकरण दर्ज, व मनरूप बिश्नोई पर 5 मुकदमे दर्ज। डीएसटी की टीम लगातार 11 महीनों से इनको पकड़ने का प्रयास कर रही थी। लेकिन बदमाश अपना हुलिया बदला और परिचय भी नकली रखा। इसमें वो मोहम्मद गौरी और प्रकाश गोदारा नाम रखा था। पुलिस की सारी कार्रवाई

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी, सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ और सीआई गोविंद सिंह चारण, DST के ASI दीपक यादव ,श्रीराम व सूर्या प्रकाश और जयपुर आयुक्तालय के नवीन राणा ,शिवराज कांस्टेबल ने भूमिका निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *