बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस/फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में व्यापार नगर, घड़सीसर गांव, शिव बस्ती, आदर्श विद्या मंदिर के पीछे, घड़सीसर रोड का क्षेत्र प्रभावित होगा।
प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक

गली नंबर 1 रामपुरा बस्ती, रेलवे फाटक डूडी कारखाना के आसपास का क्षेत्र
प्रातः 07:30 बजे से 10:00 बजे तक
रीको SWM कॉलोनी बीछवाल का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक
पुरानी गिनानी, बेलासर हाउस के पास, महाजन डेरा के पास, केशरिया हनुमान मंदिर आदि का क्षेत्र।
Post Views: 23


