बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर व्यापारियों से ठगी करने वाले शातिर को कोटगेट थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार हुनमानगढ़ के रावतसर निवासी पवन कुमावत अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक गाड़ी किराए पर ले ली और उस पर भारत सरकार की ऑन ड्यूटी का टोकन लगा लिया।
फिर अधिकारी बनकर रोब व धौंस दिखाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान, होटल से खाना सहित कई परिलाभ लेने लगा। इसकी सूचना मिलने पर उक्त फ़र्ज़ी अधिकारी को कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित मोती भवन होटल से हिरासत में लिया गया है।
इसने प्राथमिक पूछताछ में क्राइम ब्रांच का अधिकारी का प्रतिरूपण कर झूठे झाँसे व धौंस दिखाकर 4 दिन से किराया पर बिना किराया दिए वाहन उपभोग करने, व्यापारिक प्रतिष्ठान से ख़रीदारी करने और खाने-पीने की वस्तुएं बिना पैसे चुकाए ही खरीद ली। पुलिस ने ने पवन कुमावत के खिलाफ प्रतिरूपण और लोक सेवक के टोकन धारण करने के संबंध में बीएनएस की धाराओं में प्रकरा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस के अपराधिक रिकार्ड के बार में जानकारी जुटा रही है।


