बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से अगस्त माह में तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आज एक बैठक हुई। इस दौरान 35 सदस्य स्वागत समिति का गठन किया गया। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। इसमें गिरधारी लाल माहिया (पूर्व विधायक श्री डूंगरगढ़) अध्यक्ष, डॉ.सीमा जैन सचिव और अशोक शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
स्वागत समिति की विभिन्न उप समितियों में आवास समिति, भोजन समिती, वित्त समिति, प्रचार प्रसार समिति, परिवहन समिति का भी गठन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम शिरकत करेंगे। स्वागत समिति की बैठक को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी से अविनाश व्यास, अब्दुल रहमान कोहरी ने संबोधित किया।
शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदुराम, अखिल भारतीय किसान सभा से जिला सचिव जेठाराम लाखुसर, रघुवीर सिंगोठिया, गोपाल भादू, छोगाराम तर्ड, मुकेश सिद्ध, खेत मजदूर यूनियन से बजरंग छिपा, हनुमान लाखुसर, जनवादी नौजवान सभा से निंबाराम डूडी, सुरेंद्र सिंह भाटी, विशाल तंवर, राजस्थान

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन से सुनील गहलोत, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से गौरव टाडा, गोपी बेनीवाल और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने सम्मेलन को योजनाबद्ध तरीके से सफल बनाने के लिए संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जनवादी महिला समिति की बीकानेर की संस्थापक नेत्री कामिनी सक्सेना ने की तथा संचालन डॉक्टर सीमा जैन ने किया।
