बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




करणी माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों का ठहराव देशनोक स्टेशन पर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22463/22464, दिल्ली सराय रोहिल्ला – बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला ( द्वि-साप्ताहिक) राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला – बीकानेर सुपरफास्ट यह 13 जून को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी, वह ट्रेन देशनोक स्टेशन पर 06.56 बजे आएगी और 06.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 10 जून से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर 18.34 बजे आएगी और 18.36 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद- हिसार- सिकंदराबाद ( द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट रेलसेवा
गाडी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट रेलसेवा 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी। देशनोक स्टेशन पर 11.42 बजे आगमन एवं 11.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22738, हिसार- सिकंदराबाद 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर 19.52 बजे आगमन एवं 19.54 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 19223/19224, साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09 जून से साबरमती से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर 22.34 बजे आगमन एवं 22.36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा 09 जून से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। देशनोक स्टेशन पर 01.00 बजे आगमन एवं 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 19225/19226, भगत की कोठी – जम्मूतवी – भगत की कोठी (प्रतिदिन) एक्सप्रेस
गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी – जम्मूतवी एक्सप्रेस 09 जून से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। देशनोक स्टेशन पर 10.52 बजे आगमन एवं 10.54 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 08 जून से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, देशनोक स्टेशन पर 16.06 बजे आगमन एवं 16.08 बजे प्रस्थान करेगी।
