प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए आमजन करें छोटी-छोटी पहल: प्रभारी सचिव - Nidar India

प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए आमजन करें छोटी-छोटी पहल: प्रभारी सचिव

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को आरएसी की 10वीं बटालियन के परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षा सचिव और जिला प्रभारी सचिव  कृष्ण कुणाल ने कहा कि प्रकृति हमें भोजन, पानी, हवा और जीवन के लिए सभी आवश्यक चीजें देती हैं। दुर्भाग्यवश बदले में हम प्रकृति को लगातार दूषित करते जा रहे हैं, इससे आज हम खतरे में आ गए हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में प्रदेश भर में 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को जागरूक करने के विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।

प्रभारी सचिव ने कहा कि प्रकृति को सुरक्षित करने के लिए छोटी-छोटी पहल किया जाना जरूरी है। हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर तथा उनका संरक्षण कर, बूंद-बूंद पानी बचाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बीकानेर द्वारा गत वर्ष किए गए पौधारोपण कार्यों की सराहना की और कहा कि इस वर्ष भी मिशन मोड पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं तथा इनके संरक्षण का संकल्प लिया जाए।

महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने कहा कि आज हमारी पृथ्वी प्लास्टिक और प्लास्टिक के उत्पादों से लद गई है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम प्रकृति के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर अथवा खुले स्थान पर पौधे लगाने का संकल्प ले, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे। उन्होंने परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण एवं प्लास्टिक के बहिष्कार का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक अजय लूथरा, कमांडेंट एन एम शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इससे पहले राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर भरत रंग मंडल द्वारा भरत राजपुरोहित के नेतृत्व में प्लास्टिक का तांडव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के कारण होने वाले नुकसान और बचाव का संदेश दिया। वीणा नृत्य अकादमी द्वारा नमामि गंगे नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने तुलसी के 501 पौधे तथा कपड़ों के थैले एवं 101 हेलमेट वितरण किए। प्रभारी सचिव ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और पौधारोपण किया।
सहायक कलेक्टर पूजा पंचारिया ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, उपवन संरक्षक एस शरथ बाबू, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त  जसवंत सिंह, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक गोपाल राम बिड़दा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर)  रमेश देव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव ने की एसएचजी के उत्पादों की सराहना
कार्यक्रम के दौरान राजीविका द्वारा इको फ्रेंडली स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रभारी सचिव ने एक स्टॉल से कपड़े के थैले, पेपरमेसी का एक ठाठिया एवं बाजरे के बिस्किट खरीदे। राजीविका के जिला प्रयोजना प्रबंधक दिनेश मिश्रा ने उत्पादन की जानकारी दी ।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *