बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस/फीडर का रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 7 से 9 बजे तक कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान नैनो का बास, सागर गांव, पंचायत भवन, नापासर चौराहा, हनुमान नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
सागर गांव, जाटो का मौहल्ला का क्षेत्र।


सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक
वैष्णो विहार नगर, सी स्कीम का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक
नत्थुसर बास, मालियों का मौहल्ला, नयाशहर थाना, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, विवेकनाथ बगीची, लोडा-मोडा बगीची, ब्रह्म बगीचा, एमएम ग्राउंड के पीछे आदि का क्षेत्र प्र्रभावित रहेगा।
प्रातः 05:30 बजे से 10:30 बजे तक
गली न.1 रामपुरा बस्ती, बीज प्लांट के आस का क्षेत्र।
Post Views: 36
