खेल डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।




लंबे समय से आईपीएल जीत का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) का सपना मंगलवार की रात को पूरा हो गया। फाइनल मुकबाले में आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स के बीच हुआ। रोमांचक मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की। साथ ही विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना भी पूरा हुआ। टॉस जीत कर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी, वहीं बैंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। लख्य का पीछा करते हुए जवाब में पंजाब ने आखिर तक जीतने की कोशिश की लेकिन 6 रन से पराजित हो गई। पंजाब 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी।
आरसीबी की जीत में अहम रोल पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट था, जब वह 1 रन बनाकर शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए। दूसरा यू टर्न उस समय हुआ जब इंगलिस 39 रन बनाकर आउट हुए। इस खिलाड़ी ने 23 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके लगाकर तेज बल्लेबाजी की।
गेंदबाजी में बैंगलुरु की ओर से कुणाल और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 अहम विकेट लिये, जबकि यश दयाल, शेफर्ड और हैजलउड ने 1-1 विकेट लिये। वहीं पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और जैमिसन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिये।
Post Views: 31
