आस्था : पर्यावरण संरक्षण के लिए भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, गाजे-बाजे से निकली कलश यात्रा - Nidar India

आस्था : पर्यावरण संरक्षण के लिए भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, गाजे-बाजे से निकली कलश यात्रा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मानव चेतना जागृति प्रन्यास और वीणा नृत्य अकादमी की ओर से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को अंत्योदय नगर स्थित करणी माता मंदिर से ब्रह्म सागर महादेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।

पर्यावरण संरक्षण, बीकानेर को प्लास्टिक मुक्त करने और नंदी और गोवंश का संरक्षण के समाधान के उद्देश्य से यह भागवत कथा आयोजित की जा रही है। कलश यात्रा पुष्पा देवी पुरोहित के नेतृत्व में निकाली गई।

कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जोशी ने इस लोक कल्याण और गोवंश की रक्षा और बीकानेर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर होने वाली भागवत कथा में सभी भक्त जनों से यह संकल्प कराया कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और सड़क पर नहीं डालेंगे, जिससे गोवंश को सीधा नुकसान पहुंचता है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने नगर निगम की ओर से संचालित नंदी शाला में अपनी तरफ से 500 किलो तरबूज नंदी प्रसादी के लिए दिए। उन्होंने कहा कि नंदी हमारे सनातन संस्कृति का प्रतीक है। धर्म का प्रतीक है इसका संरक्षण और उनकी व्यवस्थाओं में सुधार होना चाहिये। उसके साथ ही अपने तरफ से सभी लोगों को कपड़े के थेले वितरित किए जिससे बीकानेर को सुंदर और अच्छा बनाया जा सके ।  लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल अनावश्यक रूप से नहीं करें। कार्यक्रम में  मनमोहन व्यास, अनिल किराडू, युगल नारायण  रंगा, पंडित अशोक  पुरोहित, दामोदर तंवर, अशोक महाराज, कमल आचार्य, नवरत्न जोशी, भानु प्रताप, राजेश हर्ष ने भी विचार रखे।

 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *