बीकानेर : 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की शुरुआत गुरुवार से, प्रभारी मंत्री खींवसर रहेंगे मौजूद - Nidar India

बीकानेर : ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ की शुरुआत गुरुवार से, प्रभारी मंत्री खींवसर रहेंगे मौजूद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मानसून के मध्यनजर वर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रहण और जल स्रोतों के रखरखाव एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पंद्रह दिवसीय ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ गुरुवार से शुरू होगा।

आरएसी की दसवीं बटालियन के परेड ग्राउंड में प्रातः 11.30 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री   गजेंद्र सिंह खींवसर की मौजूदगी में इसकी विधिवत शुरुआत होगी। जिला कलेक्टर  नम्रता वृष्णि ने बुधवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार अभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरे के अवसर पर अभियान की शुरुआत होगी। सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए यह कार्य समयबद्ध करना सुनिश्चित करें।

इससे पूर्व प्रातः 7.15 बजे पर्यावरण जागरूकता के मद्देनजर पर्यावरण दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन सर्किट हाउस से किया जाएगा। प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आरएसी बटालियन होने वाले मुख्य समारोह में तुलसी पौधों का वितरण, प्लास्टिक के बहिष्कार की शपथ, नुक्कड़ नाटक, कपड़े के बेग का वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे। इसी दिन शहर के तीन स्थानों पर वाहनों की पीयूसी चेकअप का अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान म्यूजियम सर्किल, गोकुल सर्कल और श्रीगंगानगर रोड पर टाटा मोटर्स के पास होंगे। इसी दिन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौध तैयार किए जाएंगे और नर्सरियों की सफाई की जाएगी।

इससे पूर्व स्वरूपदेसर में परम्पागत जल स्रोतों के रखरखाव और जल संरक्षण के सम्बन्ध में ग्रामीणों के साथ संवाद होगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *